मनीला , अक्टूबर 10 -- प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुक्रवार को फिलीपींस, पलाऊ और इंडोनेशिया के लिये जारी अपनी सुनामी चेतावनी को हटा लिया है। यह चेतावनी दक्षिणी फिलीपींस में आये शक्तिशाली भूकंप के कुछ घंटों बाद दी गयी थी। केंद्र ने कहा कि इस भूकंप से अब सुनामी का खतरा नहीं है।
फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनॉलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने दावाओ ओरिएंटल में 7.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया है।
इससे पहले शुक्रवार की सुबह दक्षिणी फिलीपींस के दावाओ ओरिएंटल प्रांत में भूकंप आने के बाद फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने मिंडानाओ के तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी।उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:43 बजे (0143 जीएमटी) आया, जिसका केंद्र मनाय नगरपालिका से लगभग 44 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई पर था।
इससे पहले संस्थान ने भूकंप की तीव्रता 7.6 बतायी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित