फिरोजाबाद , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बहुचर्चित लूट कांड में पुलिस ने नया खुलासा करते हुये बदमाशों के साथ दो पुलिस कर्मियों की भी संलिप्तता उजागर की है। पुलिस ने एक मुख्य आरक्षी अंकुर को पांच लाख रुपये के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज कुमार चौधरी ने गुजरात की जी के कंपनी की वैन से 30 सितंबर को हुए करीब दो करोड रुपए के लूट के संबंध में नया खुलासा करते हुए बताया है कि संबंधित मामले की थाना प्रभारी मक्खनपुर चमन लाल शर्मा द्वारा की जा रही जांच करवाई में लूटकांड के बदमाशों के साथ दो पुलिस कर्मियों की भी संलिप्तता पाई गई। पुलिस टीम ने मंगलवार को जीआरपी आगरा के मुख्य आरक्षी अंकुर कुमार को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लूट में हिस्सेदारी के बदमाशों से लिए गये 5 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। दूसरे पुलिसकर्मी की तलाश की जा रही है।

दोनों पुलिस कर्मियों ने बदमाशों से संबंधित मामले में पुलिस कार्रवाई की अंदरूनी जानकारी कर उन्हें दिए जाने के संबंध में लूट कांड में अपनी हिस्सेदारी रखी गई थी। लूट के बाद उन्होंने दिल्ली में जाकर बदमाशों से अपने हिस्से के रुपए लिए थे। गिरफ्तार मुख्य आरक्षी अंकुर जो वर्तमान में जीआरपी आगरा में तैनात है जो मूल रूप से हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ का निवासी है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित