फिरोजाबाद , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हाे गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि शिकोहाबाद एटा रोड पर एक अनियंत्रित रोडवेज बस की चपेट मे आने से चार लोग घायल हो गए। इनमे एक की मौत हो गई है। चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
थाना जसराना क्षेत्र में शिकोहाबाद एटा रोड पर गुरुवार को शादीपुर मोड पर एक रोडवेज बस एटा के जा रही थी अचानक नियंत्रित होकर सड़क पर खड़े लोगों के ऊपर चढ़ गई। दुर्घटना के साथ ही मौके पर के होकर मच गई। हादसे की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसी दौरान चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित