फिरोजाबाद , जनवरी 24 -- फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में एटा रोड पर शनिवार को दोपहर पार्सल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला केवल निवासी विशाल (26) आज दोपहर एटा रोड के पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। उसी दौरान सामने से आते हुए एक पार्सल की गाड़ी ने असंतुलित होते हुए बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा।

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान के साथ ही उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। पुलिस ने युवक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित