फिरोजाबाद , जनवरी 15 -- फिरोजाबाद जिले में रसूलपुर पुलिस और एएनटीएफ आगरा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चरस तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच किलो 753 ग्राम चरस बरामद की। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि आगरा की ए एन टी एफ और थाना रसूल पुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद रोड पर नगला बरी चौराहे के समीप दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से पांच किलो 753 ग्राम चरस के पैकेट बरामद किए गए हैं। जो विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर सप्लाई किया करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित