फिरोजाबाद , दिसंबर 06 -- फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात मे कार से आगरा जा रहे सेल्स टैक्स विभाग के पर्यवेक्षक अमित प्रताप सिंह चौहान रास्ते में रूक कर जब लघु शंका के लिए जा रहे थे उसी दौरान ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में चपेट में आने से दुर्घटना में मौत हो गई। ट्रक और ट्रैक्टर में सवार पांच लोग भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि बीती देर रात सिक्स लेन हाईवे पर हुई दुर्घटना में आगरा में बिक्री कर विभाग के पर्यवेक्षक अमित प्रताप सिंह चौहान (48) की मृत्यु हो गई। बताया गया है कि अमित प्रताप सिंह चौहान अपने मित्र अजय कुमार के साथ कार द्वारा मैनपुरी से वापस आगरा के लिए लौट रहे थे। तभी रास्ते में सिक्स लेन हाईवे पर गांव घुनपई के समीप अमित लघु शंका के लिए कार रोक कर सड़क पार करके दूसरी ओर गये उसी दौरान एक तेज गति से आते ट्रैक्टर और ट्राली में जबरदस्त टक्कर हो गई ।

दुर्घटना में अमित प्रताप दोनों की चपेट में आ गए और हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर अफरा तफरी सी मच गई देखते-देखते सड़क पर जाम भी लग गया। ट्रैक्टर में ईट लदी होने के कारण सड़क पर फैल गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित