फिरोजाबाद , जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एका क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवा में सीसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और आक्रोश जताते हुए कुछ समय के लिए ब्लॉक परिसर में ताले डाल दिए।
प्रदर्शन के बाद विकास खंड अधिकारी एका को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि गांव देवा में माता मंदिर से राजवीर के घर तक जाने वाली सड़क पिछले करीब 20 वर्षों से जर्जर हालत में है,अब तक कोई निर्माण या मरम्मत नहीं कराई गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित