फिरोजाबाद , दिसंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की रसूलपुर पुलिस और आगरा जोन की एएनटीएफ टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मादक तस्करी के आरोपियों की एक करोड़ 60 लाख की चल संपत्ति फ्रीज की गई।

पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि एक अगस्त को तारा रसूलपुर पुलिस द्वारा ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहे थे। मादक पदार्थ में बहुत बड़ी खेप पकडी की गई थी जिसमें असलम खान उसका भाई मुसलम खान को गिरफतार किया गया था। यह तस्कर बिहार से माल लाकर हरियाणा में ऊंचे दाम पर सप्लाई करते थे।

फिरोजाबाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी से कमाई गई चल संपति में पांच ट्रक तथा एक बोलेरो कार मंगलवार को हरियाणा के पलवल जिले में फ्रीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित