फिरोजाबाद , नवंबर 12 -- फिरोजाबाद की थाना रसूलपुर पुलिस ने बुधवार को बेसमेंट में चल रहे कॉल सेंटर के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह की पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार को बुधवार को नैनी ग्लास वर्क्स के समीप एक बेसमेंट में फर्जी कॉल सेंटर चलाये जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापामार कार्रवाई करते हुए बेसमेंट में काम कर रही इलमा, अनम, सिमरा, कशिश और एक युवक हसनैन को मौके से गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से छह मोबाइल फोन,छह सिम कार्ड , चार नोटबुक में भारी संख्या में मोबाइल नंबरों का डाटा अन्य कागजात आदि सामान भी बरामद किए गया है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल नंबरों पर बात करके लोगों को लालच देकर फर्जी निवेश कराते थे। पुलिस ने बैंक की पासबुक भी जब्त की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित