फिरोजाबाद , जनवरी 13 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी।आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आशुतोष नामक व्यक्ति ने पत्नी लता (40) की गला काट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर सिरसागंज सीओ अनिवेश कुमार फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया है।
श्री कुमार ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी लता के बीच पारिवारिक कलह होने की जानकारी मिली है। दोनों के एक बेटा 20 वर्ष का है जो चोरी के मामले में दिल्ली की जेल में विगत एक वर्ष से बंद है। उसको लेकर भी परिवार में कलह रहता था। आपसी विवाद के चलते आशुतोष इतना आक्रोशित हो गया कि उसने तेज धारदार हथियार से पत्नी का गला काट दिया। लता की हत्या की सूचना पर मायका पक्ष के लोग भी आ गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आशुतोष के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित