फिरोजाबाद , जनवरी 03 -- फिरोजाबाद जिले में मक्खनपुर क्षेत्र के जेवड़ा पुल पर शनिवार की दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि मक्खनपुर के गांव बदनपुर करखा निवासी सत्येंद्र , कृष्णा और बॉबी बाइक पर सवार होकर मक्खनपुर आ रहे थे कि दूसरी ओर से हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के गांव गीगना निवासी उमेश की मक्खनपुर के जेवडा पुल पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उमेश और बॉबी को मृत घोषित कर दिया जबकि सत्येंद्र और कृष्णा का उपचार जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित