फिरोजाबाद , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र के गांव नगला महादेव में सोमवार शाम को दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार को सुबह मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जाम लगाया।कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

टूंडला क्षेत्र के गांव नगला महादेव में सोमवार की शाम को दो पक्ष शिशुपाल और प्रवीण कुमार के बीच आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया जिसमें मारपीट के दौरान शीशुपाल की माता लता (42) गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें पहले एफ एच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया बाद में आगरा रेफर कर दिया गया जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई ।

पोस्टमार्टम के बाद जब शव को गांव में परिजन लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शबश्रको सड़क पर रखकर हंगामा मचाया गया हंगामे की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए विधायक टूंडला ने पीड़ित पक्ष को समझाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को आश्वासन देखकर जाम खुलवाया और शव का अंतिम संस्कार कराया गया।थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित