फिरोजाबाद , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर इटावा रोड पर छापा मार कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से अवैध पटाखा आदि विस्फोटक सामग्री बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सिरसागंज सर्किल के पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनिवेष कुमार ने बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस को इटावा रोड पर एक गोदाम में अवैध पटाखा आदि विस्फोटक सामग्री का जखीरा होने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और मौके पर अवैध रूप से जमा की गई तीन कुंतल के करीब पटाखा आदि सामग्री बरामद की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित