फिरोजाबाद , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा गेट पुलिस चौकी के समीप एक तेज रफ्तार वाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।

यह घटना शनिवार देर रात घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग वाइक खाना लेने के लिए होटल गये थे और हादसे के समय घर लौट रहे थे। इसी दौरान की उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिसके कारण तीन घायल हो गये। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई। वहीं, अंशुल और छोटू घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित