फिरोजाबाद , दिसंबर 19 -- फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद-मैनपुरी मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक की मृत्यु हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि कंथरी निवासी हामिद (35) अपने साथी खान बहादुर (60) के साथ हरियाली पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर घर जा रहा था। जैसे ही उसने पेट्रोल पंप से बाइक को मोड़ा, तभी शिकोहाबाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक चालक हामिद की मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठे खान बहादुर घायल हो गये।
हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मैनपुरी की तरफ भाग गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कालेज के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल वृद्ध को स्वजन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर ले गये जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस बारे में थाना प्रभारी शिकोहावाद अनुज कुमार का कहना है कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि हरियाली पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर संतजनू बाबा चौकी पर खड़ा करा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित