फिरोजाबाद , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जबकि बीच बचाव कर रहे परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये।

हमलावर लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के गांव नंदराम की मढिया निवासी सत्यभान (45) बीती देर रात खेत से लौट रहे थे कि रास्ते में घेराबंदी कर बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया गया। हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई गोली सत्यभान के सीने में लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर सत्यभान के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन पर भी दूसरे पक्ष ने हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को फिरोजाबाद और शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है।

मृतक के भतीजे चंद्रपाल यादव ने बताया कि गांव में पांच बीघा जमीन को लेकर गांव के बैजनाथ रामविलास आदि से विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार की गई उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा सत्यभान को जमीन पर कब्जा दे दिया गया था लेकिन थाना पुलिस के एक दारोगा द्वारा दूसरे पक्ष को गलत तरीके से पुनः कब्जा दिला दिया गया। उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार रात में रामविलास आदि ने मौका पाकर हमला कर गोली मारकर सत्यभान की हत्या कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित