फिरोजाबाद, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को ग्लास फैक्ट्री की भट्ठी फट जाने से हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि आगरा रोड के नगला भाऊ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आज दोपहर मित्तल ग्लास फैक्ट्री में अचानक कांच की भट्टी फट जाने से हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पर दमकल के साथ फायर ब्रिगेड टीम में मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
उन्होने बताया कि आग से फैक्ट्री में जरूर नुकसान हुआ है मगर किसी भी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित