फिरोजाबाद , जनवरी 06 -- फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में चौमुखी महादेव मंदिर के समीप एक अस्पताल में गर्भवती महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ गई। परिजन फिरोजाबाद ले गये, लेकिन सरकारी ट्रामा सेंटर में तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में महिला के स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
पुलिस ने बताया कि नगर के मुहल्ला कटरा मीरा निवासी एक गर्भवती महिला तबस्सुम (30) नौ माह की गर्भवती थी। मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन चौमुखी महादेव के समीप स्थित मायादेवी अस्पताल ले गये। यहां तैनात महिला चिकित्सक ने महिला को देखते हुए परिजनो को बताया कि गर्भवती में खून की कमी है जिसके बाद महिला चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लगा दिया। परिजन महिला को घर ले गए। बताया जाता है कि इंजेक्शन लगने के बाद महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ गई।
महिला की हालत बिगडता देख परिजन दोबारा अस्पताल आए और महिला की हालत बिगड़ने की बात कही। चिकित्सक ने उसे फिरोजाबाद ले जाने के लिए कहा तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। अस्पताल में रखा सामान उठा कर फेंकने लगे। जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में हंगामा की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत किया। परिजन महिला को लेकर फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर ले गये, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया और शव मोर्चरी में रखवा दिया।
इस बारे में इंस्पेक्टर अनुज कुमार का कहना है कि महिला में खून की कमी थी। जिसको चिकित्सक ने परिजनों के कहने पर इंजेक्शन लगाया था। इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और फिरोजाबाद में उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित