फिरोजाबाद , नवंबर 05 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना क्षेत्र में नानी के घर रह रहे 12 वर्षीय बालक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई।
क्षेत्र के गांव नगला मुरारी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चंचल (12) द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी ग्रामीणों को मिली। बताया गया है कि चंचल मूल रूप से जनपद एटा के सकटपुर गांव निवासी नरोत्तम सिंह का पुत्र है। उसकी मां की मृत्यु काफी समय पहले हो गई थी। उसके बाद से ही बालक चंचल अपने नानी के घर मामा मामी के पास नगला मुरारी में रह रहा था। जो कक्षा 5 का छात्र था पढ़ाई को लेकर उसकी नानी उसे डांटती रहती थी आज भी स्कूल जाने को लेकर नई द्वारा डांट लगाई गई तभी बालक छत पर चला गया फिर वापस नहीं आया।
काफी देर बाद देखा तो वह ऊपर एक पाइप के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करके बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित