फ़िरोज़ाबाद , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के लाइनपार क्षेत्र के नगला विष्णु में सोमवार को एक किन्नर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस उसके शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल आयी जहाँ उसके शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया। नगला विष्णु निवासी 35 वर्षीय किन्नर मनोज कुमार ने किन्ही कारणों के चलते फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। किसी ने सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची। पुलिस ने शव को फाँसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके साथी किन्नरों के सुपुर्द कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित