फिरोजाबाद , दिसंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले की जसराना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में इंडियन बैंक के करोड़ों के घोटाले में शामिल कन्नौज के एक और फरार ईनामी आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
न्यायालय के आदेश पर अब तक छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है। थाना जसराना प्रभारी राजेश कुमार स्वामी ने बताया कि इंडियन बैंक घोटाले में शामिल सोमिल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित