फिरोजाबाद , नवंबर 01 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी।

जिले के थाना नारखी क्षेत्र में गांव बत्रा के समीप एक सीमेंट के ट्रैक्टर से गिर कर अख्तर (28) की मौत हो गयी। बताया गया है कि अख्तर खां सीमेंट की बोरियां उतार कर आ रहा था, तभी रास्ते में अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया।

एक अन्य हादसे में थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला रामा निवासी अजय कुमार जो हलवाई का काम करता था अपने अन्य साथी रणवीर के साथ वाइक से शनिवार को शिकोहाबाद के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में एक अज्ञात कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जिसमें एक युवक अजय (25) की मौत हो गई जबकि रणवीर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित