फिरोज़पुर , नवंबर 03 -- पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने सोमवार को फिरोजपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में आशीष चोपड़ा गिरोह के दो सदस्यों -रशपाल उर्फ सेवक और राजीव उर्फ जस्सा - को फिरोजपुर से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 205 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे आशीष चोपड़ा गिरोह के एक शूटर युवी के संपर्क में थे, जो आशु मोंगा हत्याकांड (मई 2025) में वांछित था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना सदर, फिरोजपुर में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित