फ़िरोज़पुर , नवंबर 03 -- पंजाब में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फिरोजपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में, आशीष चोपड़ा गिरोह के दो सदस्यों को फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 205 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान फिरोजपुर के गांव कुंडे निवासी रशपाल उर्फ सेवक और फिरोजपुर के गांव बारे के निवासी राजीव उर्फ जस्सा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आशीष चोपड़ा गैंग के शूटर युवी के संपर्क में थे और मई 2025 में फिरोजपुर में हुए आशु मोंगा हत्याकांड में वांछित थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस उपाधीक्षक एजीटीएफ राजन परमिंदर के नेतृत्व में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने फिरोजपुर पुलिस के साथ समन्वय में फिरोजपुर के गांव माधरे में रेलवे क्रॉसिंग के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी रशपाल सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित