नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर-पट्टी रेल लिंक की 25.72 कि.मी. परियोजना को मंज़ूरी प्रदान कर दी है।

श्री बिट्टू ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उनके मंत्रालय ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को इस खंड पर रेल पटरी निर्माण के लिए भूमि का शीघ्र अधिग्रहण करने के वास्ते पत्र लिखा है। परियोजना पर 764.19 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है जिसमें से 166 करोड़ भूमि अधिग्रहण के लिए निर्धारित की गई है। रेलवे की इस परियोजना पर निर्माण कार्य से 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा और 2.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना रणनीतिक और आर्थिक दोनों दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे फिरोजपुर और अमृतसर के बीच की दूरी 196 किलोमीटर से घटकर 100 किलोमीटर रह जाएगी जबकि जम्मू-फिरोजपुर-फाजिल्का-मुंबई कॉरिडोर की दूरी 236 किलोमीटर कम हो जाएगी। परियोजना मालवा और माझा क्षेत्रों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी जिससे क्षेत्रीय संपर्क और लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार आएगा।

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि यह रेल लिंक व्यापार और औद्योगिक विकास को गति देगा, माल परिवहन लागत को कम करेगा तथा कृषि बाजारों तक पहुंच आसान बनाएगा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी ढांचे में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। नयी रेल लाइन अमृतसर, जो एक प्रमुख व्यावसायिक, शैक्षणिक और धार्मिक केंद्र है और जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक पर्यटक आते हैं, को फिरोजपुर से तेज़ और मजबूत संपर्क प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित