जैतो , नवंबर 08 -- उत्तर रेलवे के फिरोजपुर से नयी दिल्ली के बीच एक नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को शुरू हो गयी है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर किया और इसी के साथ ही इस ट्रेन का ठहराव बरनाला में भी किए जाने की मांग उठने लगी है।
रेलवे विभाग के सूत्रों ने बताया कि फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस इस मार्ग पर सबसे तेज चलने वाली पहली ट्रेन है, जो अपनी यात्रा छह घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी।
नयी ट्रेन संख्या 26461-26462 फिरोजपुर-नयी दिल्ली वाया फरीदकोट-बठिंडा के बीच चलेगी। ट्रेन का ठहराव फरीदकोट, बठिंडा ,धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, पानीपत और नयी दिल्ली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा। यह ट्रेन फिरोजपुर से सुबह 7.35 बजे रवाना होकर नयी दिल्ली दोपहर 2.35 बजे पहुंचेगी, जबकि नयी दिल्ली से फिरोजपुर के लिए शाम चार बजे चलकर रात 10.35 बजे पहुंचेगी।
रेल मंत्रालय का कहना है कि इस नयी ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने, सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने और राष्ट्रीय बाजारों के साथ बेहतर एकीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रेलवे विभाग ने ट्रेन संख्या 22485-22486 नयी दिल्ली - मोगा वाया लुधियाना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार फिरोजपुर तक करने की भी सहमति प्रदान कर दी गयी है, जो आज से शुरू हो गयी है।
रेल मंत्री ने पहली बार दिल्ली-वंदे भारत ट्रेन को फिरोजपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जब यह ट्रेन बरनाला रेलवे स्टेशन पर रुके बिना ही दिल्ली के लिए रवाना हो गयी तो पूरे बरनाला जिले के निवासियों को बहुत निराशा हुई। कुछ स्थानीय नेताओं ने हालांकि कई दावे किये थे कि यह ट्रेन बरनाला में रुकेगी, लेकिन वे दावे आज पूरे नहीं हुए।
भाजपा के भदौड़ क्षेत्र प्रभारी कैप्टन गुरजिंदर सिंह सिद्धू ने यहां एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि वह बरनाला निवासियों की इस मांग को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाएंगे कि इस ट्रेन को कम एक कम बरनाला जिले के एक स्टेशन पर रुकना चाहिए। बरनाला शहर भी एक बड़ा बाजार है और हर रोज सैकड़ों व्यापारी व्यापार के लिए दिल्ली जाते हैं। पहले वे सभी माध्यमों से प्रयास करेंगे और प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के माध्यम से केंद्र सरकार से पुरजोर मांग करेंगे। फिर भी उनकी बात नहीं सुनी गयी तो वे इस ट्रेन को बरनाला रेलवे स्टेशन पर जबरन रोकेंगे। चाहे इसके लिए विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं और बरनाला निवासियों को साथ लेकर इसे क्यों न रोकना पड़े। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदर्शन सिंह बराड़, सरपंच और भाजपा युवा नेता सुखदीप सिंह धालीवाल मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित