नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी फिनवे की सहायक इकाई फिनवे एक्सेलरेटर ने अगले तीन साल में स्टार्टअप कंपनियों को 100 करोड़ रुपये की फंडिंग मुहैया कराने की योजना बनायी है।

फिनवे ने सोमवार को बताया कि देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए यह एक्सेलरेटर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उन उभरते हुए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने करेगी जो अभी बिल्कुल शुरुआती चरण में हैं या विकसित हो रहे हैं (सीड, अर्ली या ग्रोथ स्टेज में हैं) तथा जिनका मूल्यांकन 100 करोड़ रुपये से कम है।

फिनवे एक्सेलरेटर ने अब तक कई स्टार्टअप में निवेश किया है। इनमें एनीमेशन एवं वीएफएक्स बनाने वाली कंपनी स्प्राउट स्टूडियो जो बच्चों के लिए उच्च-स्तरीय कंटेंट का निर्माण करती है, रिसाइकिलिंग करने वाली कंपनी झेलेनो, तथा ऑर्गेनिक कॉस्मेटिक्स ब्रांड कॉस्मेटोफूड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एक्सेलरेटर ने एक शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप झेब्रा लर्न को भी फंडिंग प्रदान की थी, जो आगे चलकर शार्क टैंक इंडिया में प्रदर्शित हुआ और राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया।

वर्तमान में कंपनी के पास 20 हजार से अधिक ग्राहक हैं और अपनी वित्तीय शाखा फिनवे के माध्यम से वह प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित