नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- विश्व बॉक्सिंग चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा रविवार सुबह मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सैकड़ों साइकिल चलाने वालों, फिटनेस के शौकीनों और परिवारों के साथ 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' में शामिल हुईं।

खेल मंत्रालय द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, योगासन भारत और माई भारत के सहयोग से शुरू की गई यह पहल फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक प्रमुख सामुदायिक फिटनेस अभियान बन गई है। यह 'आधा घंटा रोज - फिटनेस का डोज' की भावना को दर्शाता है।

आज यहां फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 45 वें संस्करण में शामिल होने पहुंची मीनाक्षी हुड्डा ने कहा, "आज इस मुहिम में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। जिस तरह मैं बॉक्सिंग के जरिए अपनी फिटनेस बनाए रखती हूं, उसी तरह हर महिला, खासकर गृहिणियों और लड़कियों के लिए जो शायद खेल नहीं खेलतीं, फिट रहना उतना ही जरूरी है। वे अक्सर अपनी रोजाना की दिनचर्या में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वे खुद को भूल जाती हैं। यह आंदोलन सभी को याद दिलाता है कि फिटनेस आसान, आनंददायक और सभी के लिए हो सकती है।"देश भर में चल रहे फेस्टिव सीजन को देखते हुए, पिछले हफ्ते 'संडेज ऑन साइकिल' का आयोजन एक अनोखे "साइकिल फ्रॉम होम" फॉर्मेट में किया गया, जिसमें नागरिकों को अपने घरों, आस-पड़ोस और स्थानीय गलियों से इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। इस एडिशन में केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया अपने दोस्तों और गांव के लोगों के साथ साइकिल चलाते हुए दिखे, जिससे पूरे भारत के नागरिकों को फेस्टिव सेलिब्रेशन के बीच भी फिटनेस के प्रति कमिटेड रहने की प्रेरणा मिली।

इस रविवार के स्पेशल एडिशन में कल्ट फिट, गोल्ड्स जिम, फिटनेस फर्स्ट और फिटस्पायर जैसी जानी-मानी फिटनेस चेन ने हिस्सा लिया, जो देश भर के 50,000 से ज़्यादा जिम में इस अभियान के संदेश का प्रसार करने लिए एक साथ आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित