नयी दिल्ली/वाराणसी , दिसंबर 07 -- फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल के 52वें संस्करण का मुख्य कार्यक्रम सांस्कृतिक रूप से जीवंत शहर वाराणसी में हुआ। आज सुबह आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी का अधिकार मिलने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर फिटनेस, संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव का शानदार संगम देखने को मिला। इस एडिशन में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को विशेष रूप से शामिल किया गया।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अगुवाई में, यह आंदोलन अपने पहले वर्षगांठ एडिशन में प्रवेश कर रहा है, जो 21 दिसंबर को पुडुचेरी में होने वाला है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "सिर्फ एक साल में फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल पहल 10 हजार से अधिक जगहों पर आयोजित की जा रही है, जिससे हर हफ़्ते एक लाख से अधिक लोग जुड़ रहे हैं। एथलीटों और कलाकारों से लेकर अभिनेताओं और नागरिकों तक, हर कोई इस आंदोलन में शामिल हुआ है।"डॉ. मांडविया ने कहा, "आज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में यह मेगा इवेंट उस गौरवपूर्ण उपलब्धि का भी जश्न है कि भारत 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी करने जा रहा है। साथ ही, आज पहली बार संगीत और संस्कृति की जानी-मानी हस्तियां वाराणसी में इस कार्यक्रम में शामिल हुई हैं। प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, जो समाज को सुरक्षित रखने के लिए अथक प्रयास करते हैं, वे भी खास पार्टनर हैं जो हमारे एथलीटों के साथ शामिल हुए हैं, जो हमारी खेल संस्कृति को तेज़ी से आगे बढ़ाने में हर दिन योगदान दे रहे हैं।"बीएचयू में सुबह के कार्यक्रम ने काशी की गलियों को स्वास्थ्य, सद्भाव और भारत की बढ़ती खेल प्रतिष्ठा के एक ऊर्जावान उत्सव में बदल दिया। नागरिक, एथलीट, सांस्कृतिक हस्तियां, प्राइवेट सिक्योरिटी कर्मी और छात्र बीएचयू में एकत्र हुए, जिससे कार्यक्रम में लोगों की संख्या 1000 हो गई। साइकिलिंग के अलावा, आज सुबह ज़ुम्बा, योग और रस्सी कूद जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गईं।

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों का एक खास जमावड़ा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दया शंकर मिश्रा, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित और बनारस घराने के मशहूर गायक पंडित साजन मिश्रा, जाने-माने संगीतकार और बनारस घराने के तबला वादक संजू सहाय, संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक शशि भूषण त्रिपाठी (गुड्डू महाराज), और भारत के टॉप एथलीट, जिनमें बॉक्सर अमित पंघाल, वेटलिफ्टर सुनील सिंह और फ्रीस्टाइल पहलवान पूजा सिहाग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित