नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- केंद्रीय खेल मंत्रालय के प्रमुख कार्यकम फिट इंडिया ने 64 दिनों के राष्ट्रीय अभियान के लिए पुणे के मूवमेंट सिंपल स्टेप्स फिटनेस के साथ 'डॉन2डस्क' के लिए हाथ मिलाया है। अल्ट्रा-रनर और फिट इंडिया इन्फ्लुएंसर आशीष कासोडेकर की अगुवाई में 24 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली (जहां देश में सूरज की पहली किरण दिखाई देती है) से शुरू हुए इस अभियान का समापन गणतंत्र दिवस 2026 को गुजरात के गुहार मोती (जहां देश में सूरज छिपता है) में होगा।
यह अभियान लोगों को पर्यावरण जिम्मेदारी में योगदान देते हुए फिटनेस को रोज की आदत के तौर पर अपनाने के लिए बढ़ावा देता है। इस संयुक्त साझेदारी से फिट इंडिया मिशन को मजबूती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इससे फिटनेस को जीवनशैली के रूप में अपनाने , देश भर में पेड़ लगाने और पर्यावरण के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देने, सबको साथ लेकर चलने से सामुदायिक के रिश्ते मजबूत करने और स्वास्थ्य, आंदोलन और सजग रहने का एक दीर्घकालिक कल्चर शुरू होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित