चेन्नई , दिसंबर 09 -- फिक्की फ्लो चेन्नई अध्यक्ष नियति ए मेहता के नेतृत्व में फ्लो चेन्नई के डीएनआई वर्टिकल के सहयोग से एबल कला महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है, जो एक अद्वितीय नृत्य थियेटर प्रदर्शन है और जिसमें विभिन्न क्षमताओं वाले 50 से अधिक कलाकार भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसंबर को चेन्नई में नारद गण सभा में किया जाएगा जिसका निर्देशन रमण सूर्यृत्य आलय (रासा) की संस्थापक-निदेशक डॉ. अंबिका कामेश्वर करेंगी।
एबल कला महोत्सव भारतीय नृत्य नाट्य में प्रशिक्षित दिव्यांग कलाकारों को एक मंच प्रदान करके समावेशिता, अभिव्यक्ति एवं रचनात्मकता प्रदान करता है। यह महोत्सव रासा की एक विशिष्ट पहल है जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि कला कैसे लोगों को सशक्त बना सकती है, आत्मविश्वास का निर्माण कर सकती है, सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा दे सकती है और साझा अनुभवों के माध्यम से समुदायों को एक साथ ला सकती है।
इस प्रदर्शन का कोरियोग्राफी और समन्वयन रासा टीम द्वारा किया जा रहा है जो कई दशकों से कला-आधारित शिक्षा एवं चिकित्सीय की दिशा में काम कर रही है।
कला के माध्यम से समावेशी शिक्षा की अग्रणी डॉ. अंबिका कामेश्वर, ऐसे समग्र वातावरण का निर्माण करने में लगातार सक्रिय हैं जहां प्रदर्शन, गति, संगीत और भावनाएं परिवर्तनकारी साधन बन जाते हैं। उनके मार्गदर्शन ने विभिन्न आयु वर्गों एवं विविध क्षमताओं वाले कलाकारों को आत्मविश्वास के साथ मंच पर आने में सक्षम बनाया है।
फिक्की फ्लो ने मंगलवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह महोत्सव एफएलओ के सशक्तिकरण, सामाजिक संवेदनशीलता और सुगम्यता के मिशन के अनुरूप है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित