फाजिल्का , दिसंबर 27 -- पंजाब के फाजिल्का में एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (एसएसओसी) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन में एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बरामद नशीले पदार्थ पंजाब में आगे सप्लाई के लिए पाकिस्तानसे लाये गये थे। नेटवर्क के आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ड्रग तस्करी सिंडिकेट को खत्म करने और एक सुरक्षित, नशा मुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित