फाजिल्का , नवंबर 25 -- एक इंटेलिजेंस ऑपरेशन में, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ( एसएसओसी) फाजिल्का ने मंगलवार को एक क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक ग्लॉक 9एमएम पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बरामद हथियार पाकिस्तान से लाये गये थे और पंजाब में प्लान किये गये क्रिमिनल कामों के लिए ड्रोन के ज़रिए पहुंचाये गये थे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस क्रॉस-बॉर्डर स्मगलिंग मॉड्यूल और ऑर्गेनाइज्ड क्रिमिनल सिंडिकेट को बेअसर करके एक सेफ और सिक्योर पंजाब पक्का करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित