धार , दिसंबर 6 -- मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग क्षेत्र में आज बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से एक लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने कर्मचारी पर फलिया फेंककर हमला किया, उसे घायल किया और नगदी व आवश्यक दस्तावेज लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग की, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के कर्मचारी हेमंत पिता संतोष (23) बाग क्षेत्र में लोन वसूली कर कुक्षी लौट रहे थे। ग्राम बांड़ा के कच्चे मार्ग पर अचानक बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश पहुंचे और फलिया अड़ाकर हेमंत को रोक लिया। बदमाशों ने उनसे एक लाख रुपये नकद के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज छीन लिए और जंगल की ओर भाग निकले।
सूचना मिलते ही बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने ग्राम बांड़ा सहित आठ किलोमीटर के दायरे में सघन सर्चिंग की, किंतु अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित