चंडीगढ़ , नवंबर 13 -- दुष्कर्म के आरोप में फांसी की सजा सुनाये गये एक अपराधी के यहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) से फरार हो जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी सोनू कल रात पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। पांच साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के दोषी सोनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह घटना रात करीब दो बजे हुई, जब सोनू ने अचानक वार्ड में तैनात पुलिसकर्मी को जोरदार धक्का मारा और दौड़ पड़ा। फरारी के दौरान उसने चालाकी से हाथ की हथकड़ी खोलकर रास्ते में फेंक दी।

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। चंडीगढ़ पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये, जबकि पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाश अभियान में शामिल होकर शहर की सीमाओं को सील कर दिया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनू ने हथकड़ी खोलने के लिए किसी धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया। उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित