श्रीगंगानगर , जनवरी 01 -- केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना में राजस्थान से दो लोगों का चयन मुख्य प्रशिक्षक के रूप में किया गया है, जिसमें श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष राकेश ठोलिया शामिल हैं।
श्री ठोलिया ने गुरुवार को बताया कि किसानों की महत्वपूर्ण संस्था के अध्यक्ष होने के कारण और किसान मुद्दों को सक्रियता से उठाने पर सरकार ने यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेवारी उनको दी है, ताकि किसानों को फसल बीमा योजना का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि चयनित मुख्य प्रशिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण आठ और नौ जनवरी को केन्द्रीय कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय के गुरुग्राम स्थित प्रशिक्षण केंद्र में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत मुख्य प्रशिक्षक पूरे राज्य में किसानों को जिला और ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण देंगे और फसल बीमा योजना का किसान किस प्रकार अधिकतम लाभ उठा सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित