नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों की आ रही परेशानियां दूर करने और संबंधित दावों की शिकायतों के समाधान के लिए सोमवार को यहां उच्चस्तरीय बैठक की और विसंगतियां दूर करने के निर्देश दिए।

श्री चौहान ने महाराष्ट्र के कुछ किसानों को भी ऑनलाइन जोड़कर उनकी बात सुनी और अधिकारियों से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि किसानों को एक रुपये, तीन रुपये का फसल बीमा क्लेम मिलना एक मजाक की तरह है और सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने बीमा कंपनियों एवं अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को बीमे के दावे की राशि जल्दी और एक साथ मिलना चाहिए तथा क्षति का आंकलन सटीक प्रणाली से होना चाहिए। अगर आवश्यक हो तो योजना के प्रावधानों बदलाव करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित