सरगुजा, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के थाना दरिमा पुलिस ने एक नाबालिग लड़के पर पत्थर से हमला करने के मामले में आरोपी सुमित सिंह पैकरा को गिरफ्तार किया है। घटना फसल क्षति को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई थी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी ने गत छह अगस्त को नान दमाली बंधानपारा में तारा पैकरा के नाबालिग बेटे पर इसलिए हमला किया क्योंकि पीड़ित के परिवार ने आरोपी की गाय-बकरी द्वारा उड़द की फसल नुकसान पहुँचाए जाने की शिकायत की थी। विवाद के दौरान आरोपी ने न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि पत्थर फेंककर नाबालिग को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल नाबालिग को पहले अंबिकापुर और फिर रायपुर के अस्पताल में इलाज कराने के बाद 12 अगस्त को घर लाया गया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

थाना दरिमा प्रभारी भरतलाल साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। चिकित्सीय रिपोर्ट में चोटों को गंभीर पाए जाने पर धारा 109 भी जोड़ी गई। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है और हमले में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समंसित कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित