अहमदाबाद , नवम्बर 28 -- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ, गुजरात राज्य फुटबॉल संघ और गुजरात खेल प्राधिकरण, एशियाई फुटबॉल परिसंघ अंडर 17 द्वारा आयोजित, एशिया कप क्वालीफायर 2026 में आज का पहला मैच और टूर्नामेंट का 7वां मैच फलस्तीन और ईरान के बीच खेला गया।
मैच के पहले मिनट में ईरान के जर्सी नंबर 7 जफर असदी को मौका मिला, लेकिन फलस्तीन के गोलकीपर ने खूबसूरत बचाव किया। मैच के 42वें मिनट में फलस्तीन के फारवर्ड जमाल ओबैद ने हाफ ग्राउंड से गेंद लेकर 11वें नंबर के एडम काफरी को पास दिया और एडम काफरी ने खूबसूरत गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर भी 1-0 रहा।
हाफ टाइम के बाद ईरान की टीम आक्रामक शुरुआत के साथ खेल रही थी. 48वें मिनट और 67वें मिनट में ईरान के जर्सी नंबर 7 जफर असदी ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। तीसरा गोल ईरान के कप्तान महन बहास्ती ने 71वें मिनट में कर स्कोर 3-1 कर दिया. मैच का अंतिम स्कोर भी ईरान के पक्ष में 3-1 रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित