फर्रुखाबाद , अक्टूबर, 28 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने मंगलवार को एक रिटायर्ड फौजी से 40 लाख रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में दो अंतर्जनपदीय ठगो को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि आर्मी मेडिकल कोर से रिटायर्ड फौजी सुरेंशचन्द से पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के लालच में 40 लाख रुपए की आनलाइन ठगी की गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु की और मुखबिर के जरिए आज गाजियाबाद से एक कार में सवार, दो अंतर्जनपदीय साइबर ठगो को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित