फर्रुखाबाद , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बछौली निवासी कमलेश कुमार (72) अपने पुत्र आलोक (35) के साथ आज शाम मोटरसाइकिल से कायमगंज कस्बे में स्थित कोल्ड स्टोर से आलू लेने के लिए आ रहे थे। इस दौरान कायमगंज -अचरा मार्ग पर लोधईया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनो गंभीर रुप से घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित