फर्रुखाबाद , अक्टूबर, 4 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक लैट्रिन टैंक में विस्फोट होने से कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले दो युवकों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में मंडी सातनपुर समीपवर्ती द सन क्लासेस एण्ड लाइब्रेरी के लैट्रिन टैंक में दोपहर करीब 3:19 बजे अचानक भीषण विस्फोट के दौरान आकाश (25) की घटनास्थल पर तथा एक दूसरे आकाश (24) की उपचार के लिए ले जाते समय कन्नौज के समीप रास्ते में मौत हो गयी तथा पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित