फर्रुखाबाद , जनवरी 6 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे अंडरपास के समीप में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में नगला चंपत मार्ग पर रेलवे अंडरपास नगला बहादुर के समीप घने कोहरे में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित