फर्रुखाबाद , दिसंबर 1 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के पूर्व विधायक सुरेश सिंह यादव का सोमवार तड़के हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे करीब 84 वर्ष थे।

श्री यादव के पुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव कौशलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मोहम्मदाबाद निर्वाचन क्षेत्र से ग्राम भूड नगरिया निवासी शिक्षक सुरेश सिंह यादव वर्ष 1989 में जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए और पिछले कई वर्षों से शहर के मोहल्ला शेखपुर मेआवास बनवाकर परिवार समेत रह रहे थे । सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे उन्होने अंतिम सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित