फर्रुखाबाद, सितंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कमालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार आज सोमवार तड़के रात्रि करीब 1:30 बजे थाना क्षेत्र में अपने दल बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज के ग्राम बबरारा का स्थाई व हाल फर्रुखाबाद जिले के थाना मऊ दरवाजा थाना के टिलिया बीबीगंज का निवासी अर्पित शाकय 25000 का इनामी शातिर बदमाश थाना क्षेत्र के भोजपुर मार्ग से गुजरने वाला है। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश अर्पिता शाक्य को रोका तो उसने पुलिस पर फायर किया इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई और जिसमें एक गोली बदमाश के वाए पैर में लगी और वह घायल हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक को राजीव कुमार ने बताया कि घायल बदमाश को चिकित्सा उपचार के लिए कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां से रेफर कर फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया,यहां उसका उपचार चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित