फर्रुखाबाद , अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ में हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर के टेंपो चालक पुष्पेंद्र की 23 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इस बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने जसमई -करणपुर मार्ग पर सुमन लता डिग्री कॉलेज के समीप रात्रि करीब साढ़े 12 बजे बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में मैनपुरी जिले के थाना भोगांव निवासी महाराज सिह उर्फ पप्पू (52), एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र निवासी भारत (51) के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हे धर दबोचा गया। इसके अलावा फर्रुखाबाद जिले के आदर्श थाना मऊ दरवाजा निवासी केशरामपाल उर्फ पुतन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित