फर्रुखाबाद , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की चोरी के सामान बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के नगला दाऊद निवासी अनीश अहमद ने अपनी दुकान से रात्रि के समय ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा किए जाने की तहरीर थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करने के लिए जाल बिछाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित