फिरोजाबाद , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद की थाना दक्षिण पुलिस ने सदर तहसील के सब रजिस्टार की शिकायत पर एक जीवित व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जालसाज लोगों द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उसकी संपत्ति का बैनामा कराकर संपत्ति को हड़पने की साजिश करने में शामिल एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सदर तहसील के सब रजिस्टार जंग बहादुर शुक्ला ने शनिवार शाम को थाना दक्षिण पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई की चार लोग गिरोह बंद होकर लाखों रुपए की संपत्ति के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और कूट रचित दस्तावेजों के साथ बैनामा कराने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे थे। बैनामा करने और संपत्ति खरीदने वालों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी साक्ष्य पूरी तरह कूट रचित थे सभी लोग मिलकर संपत्ति के मालिक की मृत्यु दर्शाकर खुद को वारिस साबित करते हुए लाखों रुपए की सम्पति हड़पने के प्रयास में थे। सब रजिस्टार की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
संबंधित मामले में थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी है कि गालिब नगर निवासी नूर इस्लाम द्वारा मोहल्ले की एक संपत्ति को हड़पने के लिए संपत्ति के मालिक के नाम से नगर निगम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया। उसी के द्वारा एक विधवा महिला सद्दाम को संपत्ति मलिक की पत्नी तथा युवक शाकेब खान को उसका बेटा बनाकर फर्जी बारिसान के कागज और आधार कार्ड तैयार कराएंगे। सभी को रचित दस्तावेजों के आधार पर बैनामा कराने के लिए दो लाख 80 हजार का ई स्टाम्प भी फर्जी तैयार किया गया था। कूट रचित दस्तावेजों पर मोहर सिंह नामक व्यक्ति से गवाही के तौर पर प्रमाणित कराकर हस्ताक्षर कराये गये।
पुलिस द्वारा संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि यह कोई कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति को हड़पने वाले गिरोह से संबंध रखते हैं जिसकी जांच की जा रही है संबंधित मामले में नगर निगम और अन्य कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वालों के विषय में भी पुलिस द्वारा छानवीन की जाएगी पकड़े गए चारों आरोपियों को रविवार को वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित