सोनीपत , नवंबर 04 -- हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने सेक्टर-7 में फर्जी बैंक चलाकर फिक्स डिपॉजिट (एफडी) के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले आरोपी पवन सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गोहाना सिटी थाना के अनुसार आरोपी पवन सैनी ने सेक्टर-7 में पीएनएल बैंक के नाम से एक फर्जी संस्था बनाई हुई थी। इस बैंक में उसने लोगों को एफडी पर कम समय में पैसे डबल करने का लालच देकर लाखों - करोड़ों रुपए जमा करवाए। कई लोगों ने बताया कि जब उनकी एफडी पूरी होने का समय आया, तो आरोपी ने बैंक का ताला लगाकर फरार हो गया।
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब ठगी के शिकार लोगों ने सिटी थाना गोहाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायतों के आधार पर गोहाना पुलिस ने आरोपी पवन सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने बीती शाम पवन सैनी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि इस ठगी में और भी लोग शामिल हैं। आरोपियों ने सामूहिक रूप से लोगों को झांसा देकर बड़ी रकम हड़पी है।
एसीपी राहुल देव ने बताया कि सिटी थाना गोहाना में लगभग 14 - 15 लोगों ने आरोपी पवन सैनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दी थी। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पीएनएल कंपनी के नाम से बैंक जैसी व्यवस्था बनाकर एफडी कराने के नाम पर आम लोगों को धोखा दिया।
पुलिस पूछताछ में पवन ने स्वीकार किया कि उसने लोगों से लिए गए पैसे अपने निजी खर्चों में इस्तेमाल किए और जब रकम लौटाने का समय आया, तो वह बैंक बंद कर फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा रहा है कि उसने कितने लोगों से कितनी रकम वसूली और इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल था। एसीपी राहुल देव ने कहा कि पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निजी संस्था में निवेश करने से पहले उसकी कानूनी स्थिति की जांच जरूर करें, ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित