रायसेन , अक्टूबर 16 -- मध्यप्रदेश में थाना कोतवाली रायसेन में सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी पट्टे बनाए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें आवेदकों से 15-15 हजार रुपये लेकर पट्टों की नकली प्रतियां देने और आवासीय योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर पट्टे फर्जी पाए जाने की बात सामने आई थी।
पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडेय ने इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। टीम द्वारा जांच करने पर आवेदकों के कथनों, फर्जी पट्टों के दस्तावेजों और तहसीलदार कार्यालय कस्बा रायसेन में संबंधित रिकार्ड न मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
संयुक्त जांच के बाद न्यायालय नायब तहसीलदार द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 570/25 धारा 318(4), 340(2), 336(3), 338, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई। फर्जी आवासीय पट्टे प्रकरण में पुलिस ने अमान उर रहमान नोमान उर्फ फैसल और रामकृष्ण उर्फ रामू सेन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित